नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी तथा स्थानीय स्तर पर लिवाली से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए मजबूत होकर 32,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि सिक्का निर्माताओं एवं औद्योगिक इकाइयों की मांग कमजोर पड़ने से चांदी 130 रुपए गिरकर 37,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की मांग आने से सोने को मजबूती मिली। वैश्विक बाजार में न्यूयॉर्क में सोना 0.52 प्रतिशत मजबूत होकर 1,249.80 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस और चांदी 0.21 प्रतिशत मजबूत होकर 14.69 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर रही।
स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150-150 रुपए मजबूत होकर क्रमश: 32,000 रुपए और 31,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। बुधवार को इनमें 210 रुपए की नरमी रही थी। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 25,000 रुपए प्रति इकाई पर टिकी रही।
चांदी हाजिर 130 रुपए गिरकर 37,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 175 रुपए नरम होकर 37,258 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 74 हजार रुपए और बिकवाल 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिका रहा।