Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोने की कीमतों में 60 रुपए की मामूली तेजी, चांदी के भाव 39 हजार के नीचे फिसले

सोने की कीमतों में 60 रुपए की मामूली तेजी, चांदी के भाव 39 हजार के नीचे फिसले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 60 रुपए की तेजी के साथ 29160 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

Ankit Tyagi
Updated : June 27, 2017 16:38 IST
सोने की कीमतों में 60 रुपए की मामूली तेजी, चांदी के भाव 39 हजार के नीचे फिसले
सोने की कीमतों में 60 रुपए की मामूली तेजी, चांदी के भाव 39 हजार के नीचे फिसले

नई दिल्ली। ग्लोबल बाजारों में मजबूत रुख के चलते सोने की कीमतों में  तेजी आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 60 रुपए की तेजी के साथ 29160 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। वहीं, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से डिमांड में आई कमी के चलते चांदी की कीमत 50 रुपए गिरावट के साथ 38900 रुपए प्रति किग्रा पर आ गई है। यह भी पढ़े: 48 घंटे में उत्तर प्रदेश पहुंचेगा मानसून, उत्तराखंड समेत इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान

सोने में तेजी की क्या है वजह 

कारोबारियों ने सोने की कीमतों में बढ़त की वजह फेडरल रिजर्व की टिप्पणी से पहले वैश्विक बाजार के मजबूत रुख को बताया। उन्होंने कहा कि इससे अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बारे में संकेत मिलेगा। इसके अलावा स्थानीय र्साफा कारोबारियों तथा घरेलू हाजिर बाजार की लिवाली से सोने में तेजी आई। यह भी पढ़े: 1 जुलाई के बाद आपका मनोरंजन खर्च ऐसे होगा प्रभावित, GST डालेगा आपकी जेब पर यह असर

इंटरनेशनल मार्केट में सोना हुआ महंगा

न्यूयॉर्क में शुक्रवार के कारोबार में सोना 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,252.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। यह भी पढ़े: सरकार का ऐलान, अब हिंदी में भी बनेगा पासपोर्ट, बुजुर्गों-बच्चों को फीस में मिलेगी 10% की छूट

घरेलू बाजार में सोने की कीमतें 35 रुपए बढ़ी
दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 60-60 रुपए की बढ़त के साथ क्रमश: 29,160 और 29,010 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोमवार के कारोबारी सत्र में सोना 125 रुपये टूटा था। हालांकि, गिन्नी के भाव 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे।  यह भी पढ़े: RCTC पर अब आप बिना पैसे दिए बुक कर सकते है ट्रेन टिकट, इंडियन रेलवे ने शुरू की नई सर्विस

चांदी के भाव 50 रुपए टूटे
वहीं दूसरी ओर चांदी तैयार के भाव 50 रुपए टूटकर 38,900 प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 60 रुपए के नुकसान से 38,425 प्रति किलोग्राम पर आ गए। हालांकि चांदी सिक्का 72,000 रुपए (लिवाल) और 73,000 रुपए (बिकवाल) प्रति सैंकड़ा पर कायम रहा। यह भी पढ़े: पतंग उड़ाने के लिए जरूरी है परमिट, ऐसे अजब-गजब कानून को खत्म कर रही है सरकार

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement