नई दिल्ली। विदेशों में मजबूती के रुख के साथ भारत में त्योहारी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय ज्वेलर्स की निरंतर खरीदारी बने रहने से गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने का भाव 130 रुपए और बढ़कर 32,780 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों की ओर से आने वाली मांग लगातार कमजोर रहने से चांदी 90 रुपए टूटकर 39,110 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक धनतेरस और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों से पहले स्थानीय ज्वेलर्स की लगातार खरीदारी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सकारात्मक रुख बने रहने से कीमती धातु में ये तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.82 प्रतिशत उछलकर 1225.10 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी भी 1.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 14.48 डॉलर प्रति औंस हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 130-130 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 32,780 रुपए और 32,630 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले दो कारोबारी सत्रों में सोने की कीमत 100 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़ी थी। हालांकि, गिन्नी का भाव बिना किसी बदलाव के 24,900 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही।
दूसरी ओर, चांदी हाजिर लगातार कमजोर होते हुए 90 रुपए घटकर 39,110 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि साप्ताहिक आधार पर डिलीवर का भाव 222 रुपए घटकर 38,128 रुपए प्रतिकिलोग्राम हो गया। चांदी सिक्कों का भाव भी 76,000 रुपए खरीद और 77,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा रहा।