नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 15 रुपए की मामूली तेजी के साथ 38,995 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। रुपए के मजबूत होने से सोने की तेजी पर कुछ अंकुश लगा। इससे पहले बुधवार को सोना 38,980 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 15 रुपए की मामूली तेजी आई लेकिन रुपए के मजबूत होने से सोने की तेजी पर कुछ अंकुश लग गया। दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे अधिक मजबूत हो गया था।
चांदी की कीमत भी 50 रुपए की तेजी के साथ 45,726 रुपए किलो हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी दोनों में तेजी रही। सोना का भाव 1,466.50 डॉलर प्रति औंस था तथा चांदी 16.97 डॉलर प्रति औंस था।
उन्होंने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर चिंता के कारण लगातार तीसरे दिन सर्राफा में सकारात्मक कारोबार हुआ और कीमतों में मजबूती आई। पटेल ने कहा कि हांगकांग में विरोध प्रदर्शन बढ़ने तथा चीन के कमजोर उत्पादन आंकड़ों के सामने आने से भी सर्राफा कीमतों की तेजी को समर्थन मिला।