Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोने ने पहली बार छुआ 55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम का स्‍तर, चांदी हुई 70,000 रुपए प्रति किलोग्राम

सोने ने पहली बार छुआ 55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम का स्‍तर, चांदी हुई 70,000 रुपए प्रति किलोग्राम

कमोडिटी विशेषज्ञ बताते हैं कि कोरोना काल में महंगी धातुओं में बढ़ी निवेश मांग से सोना भारतीय और अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में लगातार नए शिखर को छू रहा है और चांदी में भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 05, 2020 13:07 IST
Gold prices today hit Rs 55,000 for first time, silver rates cross Rs70,000 per kg- India TV Paisa
Photo:TIMESOFINDIA

Gold prices today hit Rs 55,000 for first time, silver rates cross Rs70,000 per kg

नई दिल्‍ली। घरेलू वायदा बाजार में चांदी 2011 के बाद एक बार फिर 70,000 रुपए प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर तक उछली और सोना 55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है। डॉलर की कमजोरी से पीली धातु में निखार आई है और वैश्विक बाजार में सोने का भाव 2,000 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ने के बाद बुधवार को फिर एक नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। भारत में चांदी का भाव हाजिर एवं वायदा बाजार में 2011 के अप्रैल में 76,000 रुपए प्रति किलो के पार चला गया था।

कमोडिटी विशेषज्ञ बताते हैं कि कोरोना काल में महंगी धातुओं में बढ़ी निवेश मांग से सोना भारतीय और अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में लगातार नए शिखर को छू रहा है और चांदी में भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी के सितंबर एक्सपायरी अनुबंध में बुधवार पूर्वाह्न् 11.41 बजे पिछले सत्र से 487 रुपए यानी 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 70,284 रुपए प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान चांदी का भाव 70,448 रुपए प्रति किलो तक उछला। इसके पहले 25 अप्रैल, 2011 को एमसीएक्स पर चांदी का भाव 76,600 रुपए प्रति किलो तक चला गया था।

वहीं, एमसीएक्स पर सोने के अक्टूबर वायदा अनुबंध में 364 रुपए यानी 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,915 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 54,950 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछला, जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।

अंतरराष्‍ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अक्टूबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 21.95 डॉलर यानी 1.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 2030.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 2,036 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक उछला। वहीं वैश्विक बाजार में हाजिर सोने का भाव 2031.09 डॉलर प्रति औंस तक उछला, जोकि एक रिकॉर्ड है।

कॉमेक्स पर चांदी के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र से 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले चांदी का भाव कॉमेक्स पर 26.53 डॉलर प्रति औंस तक उछला। कॉमेक्स पर चांदी का भाव अप्रैल 2011 में रिकॉर्ड 49.83 डॉलर प्रति औंस तक उछला था। दुनिया की छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 93.18 पर बना हुआ था। डॉलर इंडेक्स 18 मई को 100.43 तक चढ़ा था, लेकिन उसके बाद से लगातार डॉलर में कमजोरी बनी हुई है।

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि सोने और चांदी में बहरहाल फंडामेंटल्स मजबूत है और तेजी का रुख आगे भी बना रह सकता है। केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि चांदी में निवेश मांग जबरदस्त है, क्योंकि यह एक औद्योगिक धातु है और मौजूदा दौर में जैसे-जैसे औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी चांदी की मांग तेज होगी। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के नेशनल सेकेट्ररी सुरेंद्र मेहता बताया कि हाजिर में बीते सत्र में चांदी का भाव 69,999 रुपए प्रति किलो तक उछला था और आगे अंतरराष्‍ट्रीय व घरेलू वायदा बाजार में जारी तेजी को देखते हुए आगे चांदी में और उछाल आ सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement