नई दिल्ली। पूरी दुनिया के साथ ही भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में बड़ा उछाल आया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में मजबूती की वजह से नई दिल्ली में भी सोने की कीमत 182 रुपये उछलकर 45,975 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इससे पहले बुधवार को सोने की कीमत 45,793 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी।
चांदी में भी आज उछाल आया। चांदी की कीमत 725 रुपये बढ़कर 66,175 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। इससे पहले बुधवार को इसका बंद भाव 65,450 रुपये प्रति किलोग्राम था। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में उछाल आने की वजह से नई दिल्ली में भी 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 182 रुपये का उछाल आया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना मजबूती के साथ 1744 डॉलर प्रति औंस और चांदी फ्लैट होकर 25.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते हुए देखी गई।
कल्याण ज्वैलर्स की भारतीय कारोबार से आय 60 प्रतिशत बढ़ी
कल्याण ज्वैलर्स ने गुरुवार को कहा कि उपभोक्ताओं की मांग में तेजी के चलते 31 मार्च 2021 को खत्म हुई बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान भारती कारोबार से उसकी आय 60 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी ने बताया कि 2020-21 की चौथी तिमाही के पहले दो महीनों (जनवरी, फरवरी 2021) में आय पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले लगभग 35 प्रतिशत बढ़ी।
कोविड-19 महामारी के चलते पिछले साल चौथी तिमाही में आय काफी कम रही थी। कंपनी ने बताया कि उपभोक्ताओं की मांग में तेजी देखने को मिल रही है और लोग खरीदारी के लिए असंगठित क्षेत्र से संगठित क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं।
तांबा वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर मांग बढ़ने की वजह से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को तांबा वायदा भाव 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 692.65 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिए तांबा का भाव 3.30 रुपये यानी 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 692.65 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 3,023 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने तांबा वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय हाजिर बाजार की मांग में तेजी आने की वजह से कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने को दिया।
Mahindra ने की XUV700 को लॉन्च करने की घोषणा, जानिए कब तक आएगी सड़कों पर
अब नहीं सताएगी गर्मी की चिंता, मोदी सरकार ने सस्ते AC के लिए की ये घोषणा
देशभर में Lockdowns लगने के बीच RBI ने EMI पर फिर छूट देने पर कही ये बात...
16 लाख रुपये के लिए OYO के खिलाफ शुरू हुआ दिवाला प्रक्रिया, रीतेश अग्रवाल ने ट्वीट कर दिया ये जवाब
इस आसान ट्रिक से आप भी बन सकते हैं करोड़पति, बस हर रोज जमा करने होंगे 200 रुपये