Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ज्वैलर्स की कमजोर खरीदारी और ग्लोबल संकेत से सोना फिसला, चांदी की कीमतों में 400 रुपए की गिरावट

ज्वैलर्स की कमजोर खरीदारी और ग्लोबल संकेत से सोना फिसला, चांदी की कीमतों में 400 रुपए की गिरावट

ज्वैलर्स की कमजोर खरीदारी और ग्लोबल संकेत से लगातार दूसरे दिन सोना फिसला है। सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिल लगातार जारी है।

Dharmender Chaudhary
Updated : March 08, 2017 17:19 IST
ज्वैलर्स की कमजोर खरीदारी और ग्लोबल संकेत से सोना फिसला, चांदी की कीमतों में 400 रुपए की गिरावट
ज्वैलर्स की कमजोर खरीदारी और ग्लोबल संकेत से सोना फिसला, चांदी की कीमतों में 400 रुपए की गिरावट

नई दिल्ली। ज्वैलर्स की कमजोर खरीदारी और ग्लोबल संकेत से लगातार दूसरे दिन सोना फिसला है। सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिल लगातार जारी है। सोना लगातार तीसरे दिन 50 रुपए की गिरावट के साथ 29,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। कमजोर ग्लोबल संकेत और घरेलू ज्वैलर्स की मांग में कमी के कारण सोने की कमतों में गिरावट दर्ज गई। वहीं, इंडिस्ट्रीयल और सिक्का बनाने वालों की मांग में गिरावट से चांदी 400 रुपए टूटकर 42,100 रुपए प्रति किलो के स्तर पर कारोबार करती नजर आई। बीते दो दिन में सोना 550 रुपए और चांदी 400 रुपए सस्ती हो चुकी है।

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि कमजोर ग्लोबल संकेत के अलावा वेडिंग सीजन खत्म होने के कारण घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स और रिटेलर्स की मांग घटी है। इसके कारण सोने की कीमतों पर दबाव बना है। दूसरी ओर अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना से डॉलर में मजबूती देखने को मिल रही है। इससे सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग घटी है।

तीन दिन में 600 रुपए सस्ता हुआ सोना

  • सिंगपुर में सोना 0.19 फीसदी टूटकर 1213.30 डॉलर प्रति औंस रह गया।
  • चांदी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 17.43 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
  • दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव में 50 रुपए की गिरावट।
  • इसके बाद भाव क्रमश: 29,500 और 29,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।
  • इससे पहले सोमवार को 350, मंगलवार को 200 रुपए सोना टूट चुका है।
  • गिन्नी का भाव 100 रुपए गिरकर 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुआ।

चांदी की कीमतों में 1000 रुपए की गिरावट

  • सर्राफा बाजार में चांदी सोमवार से अब तक 1000 रुपए सस्ती हो चुकी है।
  • चांदी तैयार का भाव 400 रुपए टूटकर 42,100 रुपए प्रति किलो बोला गया।
  • सोमवार को चांदी में 300 और मंगलवार को 300 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी।
  • साप्‍ताहिक डिलेवरी का भाव 450 रुपए गिरकर 41,940 रुपए प्रति किलो रहा।
  • चांदी का सिक्‍का 1,000 रुपए की गिरावट के साथ खरीद 72,000 और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement