नई दिल्ली। GST (माल एंव सेवा कर) लागू होने के बाद सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 210 रुपए बढ़कर 29410 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी की कीमतों में 565 रुपए की तेजी आई है। एक किलो ग्राम चांदी की कीमतें अब 39300 रुपए से बढ़कर 39865 रुपए हो गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। इसीलिए घरेलू ज्वैलर्स की ओर से सोने की डिमांड में तेजी आई है। जबकि, इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतें लगातार गिर रही है। आपको बता दें कि जून महीने में सोना 2 फीसदी गिरा है। यह भी पढ़े: GST Doosri Azadi: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया GST में क्यों रखी गई हैं टैक्स की चार दरें, यह है वजह
सोने में क्यों आया उछाल
कारोबारियों का कहना है कि जीएसटी लागू होने से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को सोने में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। दरअसल माना जा रहा है कि GST के बाद सोने की कीमतों में तेजी आ जाएगी। इसीलिए कीमतों को सहारा मिला है। जबकि, इंटरनेशनल मार्केट में जून में सोना 2 फीसदी लुढ़क गया है। आपको बता दें कि इस साल में पहली बार सोने में मथंली गिरावट देखने को मिली है। वहीं, साल 2017 में अब तक सोना 8 फीसदी की तेजी बरकरार रखें हुए है। यह भी पढ़े: GST Doosri Azadi: वित्त मंत्री ने कहा-GST में दरें तय करते वक्त हुई कुछ गलती, लेकिन उन्हें सुधारा
इंटरनेशनल मार्केट में सोना हुआ सस्ता
न्यूयॉर्क एक्सचेंज पर सोना 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,241.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, चांदी की कीमतों में भी 0.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। यह बढ़कर 16.62 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। यह भी पढ़े: राष्ट्रपति ने घंटा बजाकर किया GST को लॉन्च, PM ने बताया इसे सभी राजनीतिक दलों का साझा प्रयास
घरेलू बाजार में महंगा हुआ सोना
दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 210 -210 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29410 और 29260 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है। हालांकि, पिछले पिछले सत्र (शुक्रवार) में सोना 100 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ था। हालांकि, गिन्नी के भाव 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे। यह भी पढ़े: GST Impact: मारुति ने चुनिंदा कारों के दाम 3 फीसदी तक घटाए, हाईब्रिड Ciaz और Ertiga हुई महंगी
चांदी के भाव 565 रुपए बढ़े
चांदी तैयार के भाव 565 रुपए बढ़कर 39,865 प्रति किलोग्राम पर बंद हुए। जबकि, साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 140 रुपए की गिरावट के साथ 38,345 प्रति किलोग्राम पर आ गए। है हालांकि चांदी सिक्का 73,000 रुपए (लिवाल) और 74,000 रुपए (बिकवाल) प्रति सैंकड़ा पर कायम रहा। यह भी पढ़े: After GST: सरकार ने इंपोर्टेड मोबाइल फोन पर लगाई 10% बेसिक कस्टम ड्यूटी, तत्काल प्रभाव से हुआ लागू
सोने-चांदी पर 3 प्रतिशत और बिस्किट पर 18 प्रतिशत जीएसटी
जीएसटी परिषद ने सोने, चांदी और प्रोसेस्ड डायमंड पर 3 प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया है। वहीं दूसरी ओर सभी तरह के गोल्ड बिस्किट पर जीएसटी की दर 18 प्रतिशत होगी।