Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold Rate Today: सोना हुआ महंगा, चांदी लुढ़की, जानिए दिल्ली में प्रति 10 ग्राम सोने का भाव

Gold Rate Today: सोना हुआ महंगा, चांदी लुढ़की, जानिए दिल्ली में प्रति 10 ग्राम सोने का भाव

शुक्रवार को दिल्ली में सोने के दाम में तेजी देखने को मिली जबकि चांदी के भाव में नरमी देखी गई।

Written by: India TV Business Desk
Updated on: January 22, 2020 19:15 IST
Gold prices rise by Rs 44 to Rs 39,731 per 10 gram in Delhi- India TV Paisa

Gold prices rise by Rs 44 to Rs 39,731 per 10 gram in Delhi

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 44 रुपये और चढ़ कर 39,731 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। हालांकि चांदी 460 रुपये टूटकर 47,744 रुपए किलो पर आ गयी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस बाजार) तपन पटेल ने कहा, 'दिल्ली में सोना 24 कैरेट का हाजिर भाव 44 रुपये मजबूत हुआ। रुपए में उतार-चढ़ाव के बीच यह तेजी आयी है।' पिछले इससे पिछले दिन सोने का भाव 39,687 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ चांदी का भाव शुक्रवार को 460 रुपए टूटकर 47,744 रुपये किलो पर आ गई। गुरुवार को सोने का भाव 48,204 रुपए पर टिका था। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तथा चांदी, इन दोनों मूल्यवान धातुओं में हल्का नुकसान हुआ और इनके भाव क्रमश: 1,509 डॉलर प्रति औंस और 17.81 डॉलर प्रति औंस बोले गए। पटेल ने कहा, 'वैश्विक निवेशक अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर उत्पन्न संदेह के साथ साथ मौजूदा आर्थिक और राजनीतिक अनिश्चितताओं के करण बहुत सतर्क हैं।' साल की समाप्ति पर अवकाश के कारण घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों में निवेशकों की भागीदारी घटी है।

सोने का वायदा भाव 52 रुपए फिसला

सोने का वायदा भाव शुक्रवार को 52 रुपए टूटकर 38,830 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से सोने की वायदा कीमतों में गिरावट आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का फरवरी अनुबंध 52 रुपये या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,830 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसमें 16,303 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सोने का अप्रैल अनुबंध 66 रुपए या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 38,925 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। इसमें 5,140 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.07 प्रतिशत के नुकसान से 1,513.40 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement