Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोने में 225 रुपए की तेजी, चांदी 43,000 रुपए के पार

सोने में 225 रुपए की तेजी, चांदी 43,000 रुपए के पार

शादी-विवाह की मांग को पूरा करने के लिए स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की ओर से खरीदारी बढ़ने से आज सर्राफा बाजार में सोने में 225 रुपए का उछाल आया।

Abhishek Shrivastava
Updated on: February 11, 2017 16:38 IST
Prices Recover: सोने में 225 रुपए की तेजी, चांदी 43,000 रुपए के पार- India TV Paisa
Prices Recover: सोने में 225 रुपए की तेजी, चांदी 43,000 रुपए के पार

नई दिल्‍ली। सोने ने अपनी चमक दोबारा हासिल कर ली है। शादी-विवाह की मांग को पूरा करने के लिए स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की ओर से खरीदारी बढ़ने से आज सर्राफा बाजार में सोने में 225 रुपए का उछाल आया। इसका भाव 29,725 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार को सोना 400 रुपए टूटकर तीन महीने के निचले स्‍तर 29,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

सोने के साथ ही चांदी ने इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्‍का निर्माताओं की मांग बढ़ने से 43,000 का स्‍तर पार कर लिया। शनिवार को इसका भाव 800 रुपए की तेजी के साथ 43,050 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।

कारोबारियों का कहना है कि,

वैश्विक बाजारों में रुख सुधरने और शादी-विवाह की मांग को पूरा करने के लिए स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की खरीदारी बढ़ने से सोने में रिकवरी आई है।

वैश्विक स्‍तर पर भी सोना चमका

  • न्‍यूयॉर्क में सोने का भाव 0.42 प्रतिशत बढ़कर 1,232.90 डॉलर प्रति औंस रहा।
  • चांदी का भाव 1.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.94 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
  • राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव में 225 रुपए की तेजी आई।
  • इसके बाद भाव क्रमश: 29,725 और 29,575 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।
  • इससे पहले 10 फरवरी को सोने के भाव में 400 रुपए की गिरावट आई थी।
  • गिन्‍नी का भाव भी 100 रुपए बढ़कर 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुआ।

 सोने का असर चांदी पर भी

  • सोने की तर्ज पर ही चांदी तैयार का भाव भी 800 रुपए बढ़कर 43,050 रुपए प्रति किलो बोला गया।

तस्‍वीरों में देखिए सोने से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍य

Gold New

1 (117)IndiaTV Paisa

2 (109)IndiaTV Paisa

3 (109)IndiaTV Paisa

4 (109)IndiaTV Paisa

5 (102)IndiaTV Paisa

6 (54)IndiaTV Paisa

7 (35)IndiaTV Paisa

  • साप्‍ताहिक डिलेवरी का भाव 760 रुपए बढ़कर 42,620 रुपए प्रति किलो रहा।
  • चांदी सिक्‍कों का भाव भी 1000 रुपए बढ़कर खरीद 73,000 और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement