नई दिल्ली। सोमवार को देश में कोरोनावायरस के दो नए मामलों की पुष्टि होने और इसका कहर बढ़ने की आशंका के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में बड़ा उछाल देखा गया। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का दाम 391 रुपए उछलकर 42,616 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफएसी सिक्यूरिटीज के मुताबिक शनिवार को सोने का भाव 42,225 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने की तरह चांदी का दाम भी सोमवार को 713 रुपए की तेजी के साथ 46,213 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। शनिवार को चांदी का भाव 45,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। 999 और 995 शुद्धता वाले सोने का भाव दिल्ली में 440 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 43,250 रुपए प्रति 10 ग्राम और 43,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा।
एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में तेजी आने की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 391 रुपए की तेजी दर्ज की गई। दुनियाभर के साथ ही भारत में भी कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों की चिंता के बीच निवेशकों के सुरक्षित निवेश के लिए सोने की ओर रुख करने से भी कीमतों को बढ़ावा मिल रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1604 डॉलर प्रति औंस पर चला रहा है, जबकि चांदी का भाव 17 डॉलर प्रति औंस पर था। पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हाजिर सोने के ऊंचे स्तर पर कारोबार करने के साथ सोमवार को सोने की कीमतों में रिकवरी देखने को मिली। पिछले हफ्ते सोना 1585 डॉलर प्रति औंस तक गिर गया था।