नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मुनाफा वसूली होने और डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी आने से मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 420 रुपए टूटकर 41,210 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के अनुसार चांदी की कीमत भी मंगलवार को 830 रुपए टूटकर 48,600 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पहले सोमवार को चांदी की कीमत 49,430 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
सोमवार को सोने की कीमत सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया था और यह शाम को 41,630 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्यूरिटी के प्रमुख- एडवाइजरी (पीसीजी) देवरश वकील ने कहा कि मजबूत रुपए और वैश्विक स्तर पर मुनाफावसूली होने से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आई है।
कारोबारियों को उम्मीद है कि 15 जनवरी के बाद मांग बढ़ेगी क्योंकि विवाह सीजन और त्योगारी मांग शुरू होगी। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे मजबूती के साथ 71.71 पर कारोबार कर रहा था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना 1568 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.19 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। वकील ने कहा कि अमेरिका-ईरान तनाव और अमेरिका-चीन व्यापार सौदे पर सोने की चाल निर्भर करेगी। कोई भी अप्रत्यक्ष परिणाम सोने की कीमतों को बढ़ाने वाला होगा।