नई दिल्ली। मजबूत विदेशी रूख और घरेलू ज्वैलर्स की खरीदारी के कारण बीते हफ्ते भी सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। बीते हफ्ते सोना 650 रुपए की तेजी के साथ और चांदी 1250 रुपए की तेजी के साथ 29,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ जो कि एक महीने का उच्चतम स्तर है। वहीं दिल्ली में चांदी 1250 रुपए की जोरदार उछाल के साथ 43,000 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई।
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि भू- राजनीतिक तनाव के कारण विदेशों में मजबूती के रूख के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,287.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.52 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में चालू शादी विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से भी तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ।
दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की क्रमश: 29,290 रुपए और 29,140 रुपए प्रति 10 ग्राम पर मामूली कमजोर शुरुआत हुई। सप्ताहांत में ये कीमतें 650- 650 रुपए की अच्छी तेजी के साथ एक माह के उच्च स्तर क्रमश: 29,950 रुपए और 29,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। गिन्नी के भाव भी 100 रुपए की तेजी के साथ 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए।
सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत सप्ताहांत में 1,250 रुपए की तेजी के साथ 43,000 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। वहीं चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 1,190 रुपए की तेजी के साथ 42,570 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी सिक्कों के भाव भी 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए।