Key Highlightsगोल्ड की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्जबुधवार को 150 रुपए सस्ता हुआ गोल्डपिछले तीन दिनों में 300 रुपए घटे सोने के दामचांदी की कीमतों में आज 900 रुपए की गिरावटनई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रूख और घरेलू बाजार में ज्वैलर्स की मांग घटने के कारण लगातार तीसरे दिन भी सोने (गोल्ड) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड के भाव 150 रुपए की गिरावट के साथ 31,300 रुपए प्रति 10 ग्राम तक नीचे आ गए। वहीं कमजोर मांग के चलते चांदी भी 900 रुपए की जोरदार गिरावट के साथ 45,150 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। वहीं बीते तीन दिन की बात करें तो सोना 300 रुपए और चांदी 1350 रुपए सस्ती हुई है।बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी उपभोक्ता विश्वास में तेजी की खबर और डॉलर की मजबूती से सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सोने-चांदी की मांग कमजोर हुई है। इसके कारण गोल्ड की कीमतों में एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कारोबारियों के मुताबिक अलावा घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की कमजोर मांग के कारण बाजार में गिरावट और बढ़ गई। उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में मंगलवार को सोने का भाव एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,330.40 डॉलर प्रति औंस रह गया।सोने-चांदी की की कीमतों पर एक नजरदिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 150 रूपए गिरे।गिरावट के साथ क्रमश: 31,300 रुपए और 31,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए।पिछले दो दिनों के कारोबार में कीमत में 150 रुपए की गिरावट आई है।हालांकि गिन्नी के भाव 24,500 रूपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिरता का रूख लिए बंद हुए।चांदी तैयार के भाव 900 रुपए की गिरावट के साथ 45,150 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 940 रुपए की गिरावट के साथ 45,400 रुपए किलो पर बंद हुए।चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 77,000 रुपए और बिकवाल 78,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर स्थिरता का रूख लिए पूर्ववत बंद हुए।