नई दिल्ली। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन ने बताया कि विदेशों में सकारात्मक रुख के बावजूद स्थानीय सर्राफा बाजार में ज्वैलर्स की मांग घटने से सोमवार को सोने का भाव 100 रुपए गिरकर 34,270 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। हालांकि, औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी का भाव 90 रुपए बढ़कर 39,090 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया।
सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक, घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स की कमजोर मांग से सोने की कीमतों में गिरावट आई, हालांकि वैश्विक बाजार में तेजी के रुख ने इस गिरावट को सीमित कर दिया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1404.92 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.36 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस के कमोडिटी रिसर्च हेड हरीश वी ने कहा कि मिडल ईस्ट में बढ़ते तनाव और प्रमुख केंद्रीय बैंकों के नरम रुख की बदौलत सुरक्षित निवेश के लिए पीली धातु की बढ़ी हुई मांग की वजह से हाजिर सोने की कीमत लगभग छह साल के उच्चत स्तर पर पहुंच गई हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमता 100-100 रुपए घटकर क्रमश: 34,270 रुपए और 34,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। हालांकि, गिन्नी का भाव 26,800 रुपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिर बना रहा। शनिवार को सोना 70 रुपए बढ़कर 34,370 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया था।
इस बीच चांदी हाजिर 90 रुपए बढ़कर 39,090 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 144 रुपए बढ़कर 38,098 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी सिक्कों का भाव स्थिर रहा और यह 80,000 रुपए लिवाल और 81,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा रहा।