नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही और दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 15 रुपए की हानि के साथ 31,460 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। इसके अलावा औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण चांदी की कीमत भी 515 रुपए की हानि के साथ 36,560 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि आभूषण कारोबारियों के साथ-साथ खुदरा विक्रेताओं की सुस्त मांग तथा वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण यहां सोने की कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में, सोना घट कर 1,221.88 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था, जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 14.17 डॉलर प्रति औंस पर थी।
दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 15-15 रुपए गिरकर क्रमश: 31,460 रुपए और 31,310 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। शुक्रवार को सोने में 65 रुपए की हानि दर्ज हुई थी। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपए प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर बनी रही।
इस बीच, चांदी हाजिर के भाव 515 रुपए की हानि के साथ 36,560 रुपए प्रति किलोग्राम जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 459 रुपए घटकर 35,147 रुपए प्रति किलो रह गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 72,000 रुपए और 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर बने रहे।