नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बिकवाली के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 358 रुपये की गिरावट के साथ 45,959 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,313 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, चांदी की कीमत 151 रुपये की तेजी के साथ 69,159 रुपये प्रति किलो हो गई, जिसका पिछला बंद भाव 69,008 रुपये किलो था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर सोने में बिकवाली के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 358 रुपये की गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,792 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी मामूली गिरावट के साथ 27.56 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,371 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 151 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,371 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 13,350 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.50 प्रतिशत की हानि दर्शाता 1,789 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
यह भी पढ़ें: नीरव मोदी के भारत आने का रास्ता हुआ साफ
यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का ऐलान, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने...
चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी वायदा कीमत 180 रुपये की तेजी के साथ 69,723 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 180 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,723 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 7,407 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 27.97 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
यह भी पढ़ें: उधार मांगकर देश चलाने वाले इमरान खान का बड़ा कारनामा
यह भी पढ़ें: Bharat Bandh: आज ही निपटा लें जरूरी काम, कल संपूर्ण भारत रहेगा बंद
एल्युमीनियम वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 174.
85 रुपये प्रति किग्रा हो गई। एमसीएक्स में एल्युमीनियम के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.40 रुपये अथवा 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 174.85 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 839 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग समर्थन के कारण व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे मुख्यत: यहां एल्युमीनियम वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का ऐलान, और 3.75 करोड़ किसानों को हर साल मिलेंगे 6000 रुपये
यह भी पढ़ें: GoodNews: भारत बनेगा एशिया का सुपरपावर, हजारों लोग बनेंगे करोड़पति
कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत गुरुवार को 57 रुपये की तेजी के साथ 4,625 रुपये प्रति बैरल हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 57 रुपये यानी 1.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,625 रुपये प्रति बैरल हो गयी। इसमें 5,929 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 63.71 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 67.62 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।
यह भी पढ़ें: LPG तीसरी बार हुई महंगी, फरवरी में 75 रुपये बढ़ी कीमतें
यह भी पढ़ें: Good News: पेट्रोल-डीजल की कीमत हो सकती है आधी! सरकार उठाएगी ये कदम?
यह भी पढ़ें: PMAY: प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा होगा घर का सपना, मोबाइल फोन से ऐसे करें आवेदन