नई दिल्ली। अमेरिका में राजनीतिक टेंशन बढ़ने से सोने में तीन दिन से जारी तेजी शनिवार को थम गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 100 रुपए गिरकर 29,100 रुपए के भाव पर आ गया है।हालांकि, पिछले 3 दिन में सोने का भाव 600 रुपए बढ़ गया था। वहीं, इस दौरान चांदी की कीमतों में 50 रुपए की तेजी दर्ज की गई है। 1 किग्रा चांदी के भाव 39150 रुपए से बढ़कर 39,200 रुपए हो गए। यह भी पढ़े: #ModiGoverment3Saal: सोने से रूठी ‘लक्ष्मी’, जुलाई तक हो सकता है 1100 रुपए सस्ता
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि
रिटेलर्स और घरेलू ज्वैलर्स की डिमांड में आई कमी के चलते सोने की कीमतों पर फिर से दबाव बढ़ा है। फिलहाल सोने के भाव बढ़ने की उम्मीद कम ही है।
सोने की कीमतों में 100 रुपए की गिरावट
शुक्रवार को सिंगापुर में सोना 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 1,255.60 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। चांदी 1.66 फीसदी की तेजी के साथ 16.83 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 100-100 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 29,100 रुपए और 28,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। गिन्नी का भाव बिना किसी बदलाव के 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए। यह भी पढ़े: सहयोगी बैंकों के विलय से SBI में बढ़े कर्मचारी, चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा-इस साल कम होंगी भर्तियां
चांदी हुई 50 रुपए महंगी
सोने के विपरीत चांदी तैयार की कीमत 50 रुपए उछलकर 39,200 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 135 रुपए की तेजी के साथ 39,135 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। चांदी सिक्कों की कीमत बिना किसी बदलाव के साथ लिवाल 71,000 रुपए और बिकवाल 72,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुई। यह भी पढ़े: GST के छह महीने बाद स्थिर होंगे घरेलू उद्योग, 3 साल के बाद मिलेगा फायदा: क्रिसिल