नई दिल्ली। सोमवार को 300 रुपए की बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को सोने में सुधार देखने को मिला। स्थानीय ज्वेलर्स की खरीद बढ़ने और विदेशों में कमजोर रुख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 50 रुपए के सुधार के साथ 30,250 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों की सीमित लिवाली से चांदी 39,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर ही स्थिर बनी रही।
बाजार के जानकारों का कहना है कि चालू विवाह सीजन की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वेलर्स की खरीदारी बढ़ने से सोने की कीमतों को बल मिला है। लेकिन विदेशों में कमजोर रुख ने इस तेजी को सीमित कर दिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.06 प्रतिशत घटकर 1274.80 डॉलर प्रति औंस रह गया।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भ्ज्ञाव 50-50 रुपए के सुधार के साथ क्रमश: 30,250 रुपए और 30,100 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। सोमवार के कारोबार में सोने का भाव 300 रुपए टूटा था। हालांकि गिन्नी का भाव 24,600 रुपए प्रति आठ ग्राम बना रहा।
दूसरी ओर चांदी तैयार का भाव 39,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहा। साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 60 रुपए टूटकर 37,510 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। हालांकि चांदी सिक्कों का भाव लिवाल 73,000 रुपए और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा।