Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोने की कीमतों में 25 रुपए की मामूली तेजी, चांदी हुई 200 रुपए महंगी

सोने की कीमतों में 25 रुपए की मामूली तेजी, चांदी हुई 200 रुपए महंगी

शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 25 रुपए चढ़कर 28,575 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है। वहीं, चांदी 200 रुपए बढ़कर 38,600 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई

Ankit Tyagi
Published on: May 13, 2017 15:53 IST
सोने की कीमतों में 25 रुपए की मामूली तेजी, चांदी हुई 200 रुपए महंगी- India TV Paisa
सोने की कीमतों में 25 रुपए की मामूली तेजी, चांदी हुई 200 रुपए महंगी

नई दिल्ली। मजबूत विदेशी संकेत और घरेलू ज्वैलर्स की छिट-पुट खरीदारी के कारण सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई। शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 25 रुपए चढ़कर 28,575 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है। वहीं चांदी 200 रुपए की रिकवरी के साथ 38,600 रुपए प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई। यह भी पढ़े: सावधान!दुनिया के 99 देशों में हुआ रैनसमवेयर कंप्यूटर वायरस का हमला, मोबाइल-कंप्यूटर में घुसकर मांगता है पैसे

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि 

विदेशी बाजारों में तेजी और घरेलू ज्वैलर्स की ओर लौटी खरीदारी के चलते सोने की कीमतों में रिकवरी देखने को मिली है।

ग्लोबल बाजारों में चढ़ी सोने की कीमतें

सिंगापुर में सोना 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 1,227.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, चांदी 0.83 फीसदी चढ़कर 16.44 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई। यह भी पढ़े: इस कंपनी ने अपने ऑफि‍स बॉय को भी बनाया अपने कारोबार में हिस्‍सेदार, कर्मचारियों को भी बांटे शेयर

सोना में 25 रुपए की तेजी
दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 25 रुपए की रिकवरी दर्ज की गई। तेजी के बाद सोने का भाव क्रमश: 28,575 और 28,425 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। इससे पहले शुक्रवार को सोने का भाव 150 रुपए बढ़कर 28,550 रुपए प्रति 10 ग्राम था। हालांकि, गिन्नी बिना किसी बदलाव के 24,300 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई।

चांदी 200 रुपए महंगी
चांदी तैयार की कीमत 200 रुपए की उछाल के साथ 38,600 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। वहीं चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 125 रुपए टूटकर 38,155 रुपए प्रति किलो रह गए। चांदी के सिक्के बिना किसी बदलाव के लिवाल 69,000 रुपए और बिकवाल 70,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए। यह भी पढ़ें: एक साल में बैंकिंग म्यूचुअल फंड्स में मिले 60% के बड़े रिटर्न, आपके पास भी है मौका

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement