नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार के बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 188 रुपये की बढ़त के साथ 46,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,272 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 173 रुपये चढ़कर 67,658 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,485 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,791 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी मामूली लाभ के साथ 26.35 डॉलर प्रति औंस पर थी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि पिछले कारोबारी सत्र में भारी गिरावट के बाद सोने की कीमतों में स्थिरता का रुख था।
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के चलते सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 222 रुपये की तेजी के साथ 47,180 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 222 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,180 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 10,853 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,791.70 डॉलर प्रति औंस हो गई।
चांदी वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 981 रुपये की तेजी के साथ 68,580 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 981 रुपये यानी 1.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,580 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 10,800 लॉट के लिये सौदे किये गये। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 2.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.43 डालर प्रति औंस हो गया।
कच्चा तेल वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चे तेल का वायदा भाव 13 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,229 रुपये प्रति बैरल रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चा तेल के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 13 रुपये यानी 0. 25 प्रतिशत की गिरावट लेकर 5,229 रुपये प्रति बैरल रह गई, जिसमें 2,750 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों में कमी लाने से वायदा कारोबार में कच्चा तेल कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.73 डालर प्रति बैरल रह गया। जबकि, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.56 प्रतिशत घटकर 72.67 डालर प्रति बैरल रह गया। इस बीच, ब्रेंट कच्चे तेल का भाव न्यूयार्क में 0.56 प्रतिशत घटकर 72.67 डालर प्रति बैरल रह गया।
यह भी पढ़ें: देश में गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्य होने के दो दिन बाद ज्वैलर्स ने सरकार के इस फैसले को बताया..
यह भी पढ़ें: Good Job: देश की इन टॉप-5 कंपनियों ने बनाई नौकरी देने की बड़ी योजना, 2021-22 में होगी इतने लोगों की भर्ती
यह भी पढ़ें: HDFC बैंक से ऑटो लोन ले चुके ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक लौटायगा उनका ये पैसा
यह भी पढ़ें: Google ने की भारत के लिए बड़ी घोषणा...