नई दिल्ली। सोना खरीदने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 138 रुपये घटर 44,113 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में आई गिरावट की वजह से घरेलू बाजार में भी इसकी कीमतों पर दबाव देखने को मिला। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 44,251 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने के तरह चांदी में भी आज 320 रुपये की गिरावट आई और इसकी कीमत घटकर 63,212 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पहले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 63,532 रुपये प्रति किलोग्राम था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना मामूली गिरावट के साथ 1698 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरिता के साथ 24.49 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मजबूत डॉलर की वजह से कॉमेक्स पर सोना अपने दो हफ्ते के सबसे निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था, जिसकी वजह से घरेलू बाजार में भी गिरावट का रुख रहा।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 98 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,616 लॉट के लिए कारोबार किया गया। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,698.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
चांदी वायदा कीमतों में नरमी
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी वायदा कीमत 339 रुपये की गिरावट के साथ 63,835 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 339 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,835 रुपये प्रति किलो रह गई जिसमें 11,287 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.47 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
पाकिस्तान ने टेके भारत के आगे घुटने, खुद प्रधानमंत्री ने लगाई ये गुहार
एक अप्रैल से बीयर पीना होगा सस्ता, घर पर शराब रखने के लिए लेना होगा लाइसेंस
नया नियम: अपने अकाउंट से पैसा निकालने पर देना होगा इतना टैक्स
Bank holidays April 2021: अप्रैल में बस 15 दिन खुलेंगे बैंक, जानिए कब-कब नहीं होगा काम