नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सोने-चांदी को लेकर अच्छी खबर आई है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में आई गिरावट के कारण राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 505 रुपये घटकर 46518 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई। इससे पहले कारोबारी सत्र में कीमती धातु 47023 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी। कमजोर सोने के साथ ही चांदी कीमतों में भी गिरावट आई। चांदी का भाव 828 रुपये घटकर 67312 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इससे पहले मंगलवार को चांदी 68140 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1769 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरिता के साथ 26.02 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि यूएस फेडरल ओपन मार्केट की मीटिंग से पहले डॉलर रिकवरी की वजह से सोने की कीमत पर दबाव बना हुआ है।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 352 रुपये घटकर 46,951 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 352 रुपये यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,951 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 10,849 लॉट के लिये कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार सोने के भाव में नरमी का कारण कमजोर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करना था। हालांकि, वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.60 प्रतिशत की हानि के साथ 1,768.10 डॉलर प्रति औंस रह गया।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर मांग की वजह से कारोबारियों के अपने सौदों का आकार घटाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 1,163 रुपये की गिरावट के साथ 67,795 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई वायदा अनुबंध का भाव 1,163 रुपये यानी 1.69 प्रतिशत गिरकर 67,795 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 6,164 लॉट के लिये सौदे किये गये। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.03 डॉलर प्रति औंस रह गया।
कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वाायदा कारोबार में बुधवार को कच्चा तेल की कीमत 40 रुपये की तेजी के साथ 4,716 रुपये प्रति बैरल हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 40 रुपये अथवा 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,716 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 7,102 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 63.19 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वहीं, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.48 प्रतिशत बढ़कर 66.74 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
COVID-19 की दूसरी लहर है बेहद गंभीर, भारत के लिए आई ये बुरी खबर
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने की कोरोनावायरस के बीच बड़ी घोषणा...
चीनी कंपनियां Covid-19 से बचने के लिए बूस्टर शॉट तैयार करने के लिए कर रही हैं ये काम
खुशखबरी: कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए कल से शुरू होगा ये काम...