सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रूख के कारण सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई। मध्यमार्गी उम्मीदवार एमैन्युअल मैकरॉन के फ्रांस के अगले राष्ट्रपति बनने की उम्मीद के कारण निवेशकों ने जोखिम वाली आस्तियों में रूचि दिखाई जिससे विदेशों में कमजोरी का रूख कायम हो गया और इसी से स्थानीय कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। हालांकि अक्षय तृतीया पर्व के मौके पर बाजार में सांकेतिक खरीद बढ़ने के कारण बाजार में गिरावट पर कुछ अंकुश लग गया। अक्षय तृतीया पर्व को सोने और चांदी की खरीद का शुभ दिन माना जाता है।
चांदी तैयार की कीमत 1,475 रुपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में 40,225 रुपए प्रति किग्रा पर और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 1,765 रुपए की गिरावट के साथ 39,505 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी सिक्कों के भाव भी 2,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 70,000 रुपए और बिकवाल 71,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए।