Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 175 रुपए बढ़कर सोने का भाव हुआ 29,700 रुपए प्रति दस ग्राम, चांदी में भी आई 150 रुपए की तेजी

175 रुपए बढ़कर सोने का भाव हुआ 29,700 रुपए प्रति दस ग्राम, चांदी में भी आई 150 रुपए की तेजी

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना भाव 175 रुपये सुधरकर 29,700 रुपये प्रति दस ग्राम रहा

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: December 19, 2017 16:38 IST
Gold price- India TV Paisa
Gold price rose on buying

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में स्थिर रुख और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ताजा मांग के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना भाव 175 रुपए सुधरकर 29,700 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी का भाव भी 150 रुपए चढ़कर 38,250 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। कारोबारियों के अनुसार घरेलू हाजिर बाजार में खुदरा विक्रेताओं एवं स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग सुधरने से सोने भाव में चमक दिखाई दी।

इसके अलावा अमेरिका में कर सुधार विधेयक पर निवेशकों की करीबी नजर और डॉलर के स्थिर रहने से वैश्विक बाजार में सोना मजबूत रहा। सिंगापुर में सोना 0.18 प्रतिशत  बढ़कर 1264.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इसी प्रकार चांदी 0.15 प्रतिशत सुधरकर 16.16 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 175-175 रुपए सुधरकर क्रमश: 29,700 रुपए और 29,550 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। कल इसमें 25 रुपए की गिरावट देखी गई थी।

गिन्नी 100 रुपए चढ़कर 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बिकी। चांदी हाजिर 150 रुपए बढ़कर 38,250 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के सौदे भी 165 रुपए चढ़कर 37,500 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए। हालांकि चांदी प्रति सैकड़ा 1000 रुपए बढ़ कर 71,000 रुपए (लिवाली) और 72,000 रुपए (बिकवाली) के स्तर पर पहुंच गया। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement