![Gold price increased rupees 146 sliver rs 513 today 14 may citywise rate list](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Gold price increased rupees 146 sliver rs 513 today 14 may citywise rate list
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में रिकवरी आने से शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 146 रुपये बढ़कर 47,110 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने बताया कि इससे पहले गुरुवार को कारोबार के दौरान पीली धातु 46,964 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुई थी। सोने की तरह चांदी में भी आज तेजी रही। इसका भाव 513 रुपये उछलकर 70,191 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, जो इससे पहले कारोबार सत्र में 69,678 रुपये प्रति किलोग्राम था।
एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटीज एक्सेंच कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में तेजी के चलते दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर मूल्य 146 रुपये बढ़ गया। अक्षय तृतीया के मौके पर भारत में सोना मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, क्योंकि इस दिन सोने की खरीद को शुभ माना जाता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती के साथ 1834 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरिता के साथ 27.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। दो दिन से सोने की कीमतों में गिरावट आ रही थी लेकिन शुक्रवार को कमजोर डॉलर की वजह से सोने की कीमतों को सहारा मिला।
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 104 रुपये की तेजी के साथ 47,542 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 104 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,542 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 7,560 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,833.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।
चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 377 रुपये की तेजी के साथ 70,850 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 377 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 70,850 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 10,124 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 27.29 डॉलर प्रति औंस हो गया।
कोरोना की दूसरी लहर के बीच ऐसे हुई अक्षय तृतीया की शुरुआत, इतना सोना बिकने की है उम्मीद
100 साल बाद आई भीषण महामारी से ऐसे निपट रहा है देश, पीएम मोदी ने पहली बार बयां किया अपना दर्द
Sputnic V के एक टीके का दाम भारत में होगा इतना
महामारी के बीच सरकार ने उठाया बड़ा कदम,1.16 लाख मकान खरीदारों को होगा लाभ