नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में आई रिकवरी के बाद शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में भी लगातार पांचवें दिन उछाल देखा गया। आज यहां सोने की कीमत 168 रुपये बढ़कर 44,580 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। सोने की कीमतों में सोमवार से ही निरंतर तेजी जारी है। सोमवार को इसकी कीमत में 61 रुपये, मंगलवार को 45 रुपये, बुधवार को 60 रुपये, गुरुवार को 105 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई थी। इन लगातार पांच दिनों में सोने की कीमत में कुल 439 रुपये प्रति दस ग्राम की वृद्धि हुई है।
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में 135 रुपये की गिरावट रही और इसका भाव घटकर 66,706 रुपये रह गई। इससे पहले गुरुवार को इसका बंद भाव 66,841 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना मजबूती के साथ 1741 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरिता के साथ 26.12 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 85 रुपये की तेजी के साथ 45,036 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 85 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,036 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 8,022 लॉट के लिए कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा की गई ताजा लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,740 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 383 रुपये घटकर 67,364 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 383 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत की नरमी के साथ 67,364 रुपये प्रति किलो हो गई जिसमें 11,605 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.55 प्रतिशत की नरमी के साथ 26.21 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
कच्चातेल वायदा कीमतों में नरमी
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को कच्चा तेल की कीमत 2.19 प्रतिशत घटकर 4,337 रुपये प्रति बैरल हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 97 रुपये यानी 2.19 प्रतिशत की नरमी के साथ 4,337 रुपये प्रति बैरल हो गई। इसमें 2,026 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 0.30 प्रतिशत की नरमी के साथ 59.82 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.09 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।
यह भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर के बीच Moody's की ये बात सुन हो जाएगा सबका मूड खुश...
यह भी पढ़ें: अल्लाह के करम से पाकिस्तान में आई खुशी, पूरा देश मना रहा है जश्न
यह भी पढ़ें: Skoda ने पेश की मिड-साइज एसयूवी Kushaq, जानिए इसके बारे में सबकुछ
यह भी पढ़ें: हर भारतीय के लिए आई अच्छी खबर, सरकार के इस कदम से सबको होगा फायदा
यह भी पढ़ें: SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस