नई दिल्ली: सोने के दाम में आज फिर बड़ा बदलाव दर्ज किया गया है। जिसके बाद 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट जारी किए गए है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार रुपए की गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने का भाव 137 रुपये बढ़कर 47311 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 47174 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी हालांकि 160 रुपए की गिरावट के साथ 63482 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 63642 रुपये प्रति किलोग्राम थी। बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे टूटकर 74.37 पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,827 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 24.30 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, "कोमेक्स में सोने की हाजिर कीमत बुधवार को मामूली गिरावट के साथ 1,827 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। मजबूत डॉलर के दबाव में सोने की कीमतों में कारोबार हुआ और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी आई।"
सेंसेक्स 81 अंक टूटा, निफ्टी 18,000 अंक पर टिकाएचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट से बुधवार को सेंसेक्स 81 अंक टूट गया। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 80.63 अंक यानी 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 60,352.82 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 27.05 अंक यानी 0.15 प्रतिशत टूटकर 18,017.20 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत टूट गया।
टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, टाइटन और एसबीआई के शेयरों में भी गिरावट आई। वहीं भारती एयरटेल, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी के शेयर लाभ में रहे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कमजोर शुरुआत और वैश्विक बाजारों में मुद्रास्फीति की चिंता के बीच व्यापक रूप से घरेलू बाजार कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद लगातार नकारात्मक दायरे में रहे।’’
उन्होंने कहा कि शेयर-दर-शेयर आधार पर बाजार में मिलाजुला रुख देखा गया। चीन की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति सालाना आधार पर 1.5 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं उत्पादक मूल्य सूचकांक में 13.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नायर ने कहा कि वैश्विक निवेशकों को अमेरिका की मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सूचकांक नुकसान में रहे। हांगकांग के हैंगसेंग में लाभ रहा। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 84.78 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर रहा।