सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा उम्मीद के अनुरूप ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के कारण सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग घटी है। वहीं प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर में आई मजबूती के कारण विदेशी बाजारों में सोने में कमजोरी का रूख कायम हो गया है। इसका असर घरेलू बाजार पर पड़ा है। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की मांग में गिरावट के कारण भी सोने की कीमतों पर दबाव रहा।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता 1,227.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी गिरावट के साथ 16.31 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। वहीं दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की कमजोर शुरुआत हुई। कमजोर वैश्विक रूख के कारण बिकवाली बढ़ने से सप्ताहांत में 29,000 रुपए के स्तर से नीचे 825- 825 रुपए की भारी गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 28,725 रुपए और 28,575 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। गिन्नी के भाव भी 100 रुपए की गिरावट के साथ 24,300 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए।