Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold price today : वैश्विक से मिले कमजोर संकेत, सोना का भाव 250 रुपए घट गया

Gold price today : वैश्विक से मिले कमजोर संकेत, सोना का भाव 250 रुपए घट गया

Gold price today : दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये टूटकर 31,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की घटी मांग से चांदी भी 140 रुपये कमजोर होकर 39,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 21, 2018 16:44 IST
Gold price
Gold price fall by Rs 250 on weak global indicators

नई दिल्ली। नरम वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग कमजोर पड़ने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये टूटकर 31,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की घटी मांग से चांदी भी 140 रुपये कमजोर होकर 39,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों द्वारा अमेरिकी फेड रिजर्व की हालिया नीतिगत बैठक के ब्यौरे का इंतजार करने के बीच डॉलर के मजबूत होने तथा नरम वैश्विक संकेतों के कारण सोने की कीमतें नरम हुई हैं।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.21 प्रतिशत लुढ़ककर 1,325.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 0.18 प्रतिशत गिरकर 16.39 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। घरेलू बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं एवं खुदरा कारोबारियों की मांग कम पड़ने से भी सोने पर दबाव रहा है। स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 250-250 रुपये टूटकर क्रमश: 31,450 रुपये और 31,300 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इससे पिछले दिवस ये 100 रुपये लुढ़क गये थे। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी सीमित सौदों के बीच 24,800 रुपये पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 140 रुपये गिरकर 39,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 105 रुपये टूटकर 38,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। हालांकि, चांदी सिक्का के भाव अपरिवर्तित रहे। सिक्का लिवाल 74 हजार रुपये तथा चांदी बिकवाल 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रहे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement