Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. नोटबंदी के बाद सोने में 1900 रुपए की भारी गिरावट, चांदी हुई 3700 रुपए सस्ती

नोटबंदी के बाद सोने में 1900 रुपए की भारी गिरावट, चांदी हुई 3700 रुपए सस्ती

नोटबंदी के बाद से गोल्ड की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। बीते तीन हफ्तों में गोल्ड 1900 रुपए टूट चुका है। चांदी में 3700 रुपए की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

Dharmender Chaudhary
Updated on: December 04, 2016 11:47 IST
दिल्ली। नोटबंदी के बाद से गोल्ड की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। बीते तीन हफ्तों में गोल्ड 1900 रुपए टूट चुका है। वहीं, चांदी की कीमतों में 3700 रुपए की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में फिलहाल 10 ग्राम सोने की कीमत 29,250 रुपए रह गई है। दूसरी ओर इंडस्ट्रीयल और रिटेल मांग घटने से चांदी 41,000 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने ज्वैलर्स की दुकानों पर छापामारी की थी। इससे नाराज होकर ज्वैलर्स ने 16 दिनों अपनी दुकानें नहीं खोली। इससे मांग कमी आई और बाजार खुलते ही गोल्ड की कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिली।

24 दिनों में 1900 रुपए सस्ता हुआ सोना

नोटबंदी के दो दिन बाद यानी 10 नवंबर को दिल्ली में गोल्ड का भाव 31,150 रुपए प्रति 10 ग्राम था जो अब घटकर 29,250 रुपए रह गया है। दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। 44,700 रुपए प्रति किलो बिकने वाली चांदी शनिवार को 41,000 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।

सर्राफा बाजार 16 दिनों के बाद खुला था

  • सरकार के कालेधन पर अंकुश लगाने के प्रयासों के तहत आठ नवंबर को 500 रुपए और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की।
  • इसके बाद नकदी की समस्या को देखते हुए बाजार में व्यवसाय का आकार काफी सीमित रहा।
  • सर्राफा व्यापारियों द्वारा कथित रूप से मुनाफा कमाने और कर अपवंचना करने की खबरों के बाद आयकर विभाग द्वारा सर्वे (जांच) किए जाने के बाद 11 नवंबर से स्वर्ण एवं आभूषण प्रतिष्ठान बंद थे।
  • आयकर विभाग का यह सर्वे अभियान 10 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में दरीबां कलां, चांदनी चौक और करोलबाग सहित कम से कम चार स्थानों पर चलाया गया था।
  • 11 नवंबर के बाद ज्वैर्लस ने 28 नवंबर को अपनी दुकानें खोली

तस्‍वीरों में देखिए कैसे छोटे-छोटे विक्रेता कर रहे हैं Paytm का इस्‍तेमाल

Paytm

1 (110)IndiaTV Paisa

2 (102)IndiaTV Paisa

4 (102)IndiaTV Paisa

3 (102)IndiaTV Paisa

नोटबंदी से अब तक सोने पर एक नजर

  • दिल्ली सर्राफा बाजार 16 दिनों के बाद दोबारा सोमवार को खुला।
  • 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की क्रमश: 29,400 रुपए और 29,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर काफी कमजोर शुरुआत हुई।
  • बाद में यह क्रमश: 29,450 रुपए और 29,300 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सुधर गया।
  • विदेशों में मजबूती के रूख और शादी विवाह के मौसम के कारण आभूषण विक्रेताओं की मांग में तेजी आने के कारण इसमें मामूली सुधार आया।
  • सप्ताहांत में यह क्रमश: 29,250 रुपए और 29,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
  • लेकिन पिछले सप्ताहांत के मुकाबले इसमें अभी भी 1,900 रुपए की पर्याप्त गिरावट दिखाई दी।
  • गिन्नी के भाव भी 200 रुपए की गिरावट के साथ 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई।

चांदी की कीमतों में 3700 रुपए की गिरावट

  • लिवाली और बिकवाली के बीच उतार चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला।
  • सप्ताहांत तें चांदी तैयार की कीमत 3,700 रुपए की गिरावट दर्शाती 41,000 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।
  • चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 3,575 रुपए की गिरावट के साथ 40,325 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।
  • चांदी सिक्कों के भाव 3,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement