नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं की कीमत में आई नरमी की वजह से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में भी सोने की कीमत 49 रुपये और घटकर 43,925 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 43,974 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी में भी आज गिरावट आई और इसका भाव 311 रुपये टूटकर 62,441 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, जो इससे पहले मंगलवार को 62,772 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स पर सोने की कमजोर कीमत की वजह से दिल्ली में 24 कैरेटे सोने के हाजिर भाव में 49 रुपये की गिरावट आई हालांकि कमजोर रुपये ने इस गिरावट को सीमित कर दिया।
बुधवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया 20 पैसे कमजोर होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.58 के स्तर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना कमजोरी के साथ 1684 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरता के साथ 24.09 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेत के बीच डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों में गिरावट आई है।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,366 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 57 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,366 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,591 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,683.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 52 रुपये की गिरावट के साथ 63,072 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 52 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,072 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 11,453 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.10 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।