नई दिल्ली: सोने में आज फिर गिरावट दर्ज की गई है। पिछले काफी समय से देखा जा रहा है कि सोने की कीमत लगातार गिर रही है। आगे भी इसमें और गिरावट आ सकती है। आज राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 93 रुपए की गिरावट के साथ 46,283 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 46,376 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी।
हालांकि चांदी 99 रुपए की तेजी के साथ 66,789 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 66,690 रुपये प्रति किलोग्राम थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 93 रुपये की गिरावट आई, जो COMEX (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज) सोने की कीमतों में रात भर की कमजोरी और रुपए की मजबूती को दर्शाता है।"
सोना चांदी के बुधवार के दामइससे पहले वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 110 रुपये की तेजी के साथ 46,396 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले दिन सोना 46,286 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 324 रुपये की तेजी के साथ 66,864 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले दिन बंद भाव 66,540 रुपये था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा था, ‘‘कॉमेक्स में सोने की कीमतों में सुधार के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने में 110 रुपये की तेजी आई।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली तेजी के साथ 1,783 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी 25.94 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।