Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. डिमांड गिरने से सर्राफा बाजार में सोना हुआ 55 रुपए सस्ता, चांदी 100 रुपए महंगी

डिमांड गिरने से सर्राफा बाजार में सोना हुआ 55 रुपए सस्ता, चांदी 100 रुपए महंगी

दिल्ली में सोना 55 रुपए गिरकर 29575 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी की कीमतें 100 रुपए बढ़कर 41,700 रुपए प्रति किग्रा पर पहुंच गई।

Ankit Tyagi
Updated on: January 21, 2017 16:40 IST
डिमांड गिरने से सर्राफा बाजार में सोना हुआ 55 रुपए सस्ता, चांदी 100 रुपए महंगी- India TV Paisa
डिमांड गिरने से सर्राफा बाजार में सोना हुआ 55 रुपए सस्ता, चांदी 100 रुपए महंगी

नई दिल्ली। विदेशों में नरमी और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के चलते शनिवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली में सोना 55 रुपए गिरकर 29575 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी की कीमतें 100 रुपए बढ़कर 41,700 रुपए प्रति किग्रा पर पहुंच गई।

बाजार के सूत्रों कहा कि आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सोने की मांग में नरमी रही पर विदेशों में मजबूती के समचार से इसकी गिरावट कुछ सीमित रही।

विदेशों में बढ़ी सोने और चांदी की कीमतें

  • सिंगापुर में सोना 0.46 फीसदी सुधर कर 1,210 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया ।
  • चांदी 0.38 फीसदी चढकर 17.06 प्रति औंस रही है ।

तस्‍वीरों में देखिए ATM कार्ड पर लिखे नंबरों का क्‍या होता है मतलब

ATM card number

atm1       IndiaTV Paisa

2 (101)IndiaTV Paisa

3 (101)IndiaTV Paisa

4 (101)IndiaTV Paisa

शनिवार को सोने का भाव

  • दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 55-55 रुपए घटकर क्रमश: 29,575 रुपए और 29,425 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। वहीं, गिन्नी 24,300 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही।

तस्वीरों में देखिए सोने से जुड़े फैक्ट्स

Gold New

1 (117)IndiaTV Paisa

2 (109)IndiaTV Paisa

3 (109)IndiaTV Paisa

4 (109)IndiaTV Paisa

5 (102)IndiaTV Paisa

6 (54)IndiaTV Paisa

7 (35)IndiaTV Paisa

दिल्ली में चांदी का भाव

  • चांदी हाजिर 100 रुपए सुधर कर 41,700 रुपए प्रति किलो बंद हुए।
  • जबकि, चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 25 रुपए टूटकर 41425 रुपये किलो बंद हुए।
  • चांदी सिक्का, लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा के भाव पर स्थिर रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement