Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोना आज फिर हुआ सस्ता, 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट जारी हुए

सोना आज फिर हुआ सस्ता, 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट जारी हुए

सोने के दाम में आज फिर गिरावट दर्ज की गई है। अब सोना और सस्ता हो गया है। 10 ग्राम सोने के नए रेट जारी कर दिए गए है। अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे है तो उसके नए रेट की जानकारी आपको यहां मिलेगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 19, 2021 18:00 IST
सोना आज फिर हुआ सस्ता, 10 ग्राम सोने के नए रेट जारी हुए- India TV Paisa

सोना आज फिर हुआ सस्ता, 10 ग्राम सोने के नए रेट जारी हुए

नई दिल्ली: सोने के दाम में आज फिर गिरावट दर्ज की गई है। अब सोना और सस्ता हो गया है। 10 ग्राम सोने के नए रेट जारी कर दिए गए है। अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे है तो उसके नए रेट की जानकारी आपको यहां मिलेगी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में गिरावट के साथ राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 126 रुपये गिरकर 46,967 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 47,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 97 रुपये की गिरावट के साथ 66,856 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 66,953 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वैश्विक बाजार में सोना 1,805 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 25.39 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

सोना में कितने करोड़ो का हुआ निवेश, देखें ताजा आंकड़े

निवेशकों ने गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेट कोषों (ईटीएफ) में जून, 2021 को समाप्त तिमाही में 1,328 करोड़ रुपये का निवेश किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि चालू वित्त वर्ष के शेष महीनों में निवेश का यह प्रवाह जारी रहेगी। एम्फी के आंकड़ों के अनुसार, 2021 के पहले तीन माह में गोल्ड ईटीएफ में 1,779 करोड़ रुपये का निवेश आया। उसके बाद के तीन महीनों में निवेश का आंकड़ा 1,328 करोड़ रुपये रहा। निवेश का प्रवाह घटने के बावजूद गोल्ड ईटीएफ के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) जून, 2021 के अंत तक बढ़कर 16,225 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं। जून, 2020 के अंत तक एयूएम 10,857 करोड़ रुपये रहा था।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। पिछले साल समान तिमाही में गोल्ड ईटीएफ में निवेश का आंकड़ा 2,040 करोड़ रुपये रहा था। क्वॉन्टम म्यूचुअल फंड के वरिष्ठ कोष प्रबंधक (वैकल्पिक निवेश) चिराग मेहता ने कहा कि कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए पिछले साल जून तिमाही में गोल्ड ईटीएफ में निवेश उल्लेखनीय रहा था। ‘‘ इस साल जून की तिमाही में अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद के बीच निवेश का प्रवाह कुछ कम रहा है।’’ मार्केट पल्स के मुख्य उत्पाद अधिकारी अरशद फहौम ने कहा कि पिछले साल गोल्ड ईटीएफ में महामारी की वजह से संपत्ति की कीमतों को लेकर अनिश्चितता बढ़ने और मुद्रास्फीति की वजह से निवेश बढ़ा था। 

इसी तरह की राय जताते हुए ग्रीन पोर्टफोलियो के सह-संस्थापक दिवम शर्मा ने कहा कि 2020-21 की पहली छमाही में गोल्ड ईटीएफ में निवेश का प्रवाह काफी मजबूत रहा था। कोविड-19 की पहली लहर के बीच अनिश्चितता के चलते गोल्ड ईटीएफ की ओर निवेशक आकर्षित हुए थे। उन्होंने कहा, ‘‘कारोबारी गतिविधियां शुरू होने तथा शेयर बाजारों के शानदार प्रदर्शन की वजह से अब निवेशक सोने से निवेश को स्थानांतरित कर रहे हैं। बिटकॉइन की वजह से भी सोने में आवंटन प्रभावित हुआ है।’’ 

रुपए में दूसरे दिन भी गिरावट, डॉलर के मुकाबले 31 पैसा टूटा

रुपये में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। घरेलू शेयर बाजार में तेज गिरावट और विदेशों में डॉलर के मजबूत होने के बीच डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 31 पैसे हल्की हो 74.88 (अस्थायी) पर बंद हुई। अन्तर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.73 पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान 74.71 से 74.92 के दायरे में उतार चढ़ाव के बाद अंत में पिछले बंद के मुकाबले 31 पैसे की हानि दर्शाता 74.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विगत दो दिन में रुपये में कुल 34 पैसे की गिररावट आई है। 

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.27 प्रतिशत बढ़कर 92.93 हो गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 586.66 अंक की भारी गिरावट के साथ 52,553.40 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक जिंस वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड की दर 2.24 प्रतिशत घटकर 71.94 डॉलर प्रति बैरल रह गयी। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 466.30 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement