Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold Rate Today: सोना खरीदने का लौटा अच्‍छा समय, कीमत में आई गिरावट

Gold Rate Today: सोना खरीदने का लौटा अच्‍छा समय, कीमत में आई आज बड़ी गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,834 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 27.34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: May 11, 2021 19:28 IST
Gold price declines rupees 212 sliver rs 973 today 11 may citywise rate list- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Gold price declines rupees 212 sliver rs 973 today 11 may citywise rate list

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से कमजोरी के रुझान के बीच राष्‍ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 212 रुपये की गिरावट आई, जिसके साथ दिल्‍ली में सोने का भाव घटकर 47,308 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबार में सोने का बंद भाव 47,520 रुपये प्रति दस ग्राम था। सोने की तरह चांदी भी 973 रुपये गिरकर 70,646 रुपये प्रति किलो ग्राम रह गई। पिछले सत्र में यह 71,619 रुपये पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,834 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 27.34 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के कमजोर होने तथा अमेरिकी बांड से लाभ प्राप्ति घटने के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई।

सोना वायदा कीमतों में कमी

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की बिकवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने की चमक 134 रुपये फीकी हो कर 47,817 रुपये प्रति दस ग्राम रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 134 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत घटकर 47,817 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 9,388 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा सौदों की बिकवाली के कारण सोना वायदा की कीमतें घट गई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.08 प्रतिशत गिरकर 1,836.10 डॉलर प्रति औंस रही।

चांदी वायदा कीमतों में वृद्धि

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 17 रुपये की वृद्धि लेकर 71,561 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 17 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,561 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 10,345 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 27.51 डॉलर प्रति औंस हो गया।

महामारी के बीच बहुत काम आ रही है मोदी सरकार की PMJJB योजना, कोरोना मरीजों को ऐसे मिलेंगे इतने रुपये

कोरोना मरीजों के लिए बड़े काम आएगी Snapdeal की ये सेवा...

सावधान! WhatsApp ने किया प्राइवेसी शर्तों को लेकर अब ये बड़ा ऐलान

amazon पर रिव्यू पढ़कर क्या आप भी करते हैं शॉपिंग, तो ये खबर आपके लिए है

Oppo ने भारत में शुरू किया खुद का ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म...

5G और COVID-19 के बीच संबंध पर DoT ने कही ये बात...

सऊदी अरब ने नकदी-संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए इमरान खान के सामने की ये घोषणा...

 

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement