नई दिल्ली: सोना की कीमत में आज फिर जबरदस्त बदलाव दर्ज किया गया है। सोना के दाम में आज जबरदस्त बढोत्तरी दर्ज की गई है। अगर आप भी सोना खरीदना चाहते है तो आज के नए रेट की जानकारी हम आपको दे रहे है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में उछाल के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 382 रुपये की तेजी के साथ 46,992 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 46610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इसी तरह चांदी भी 1280 रुपये की तेजी के साथ 66274 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 64994 रुपये प्रति किलोग्राम थी। "एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, "दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमतों में 382 रुपये की तेजी आई, जो COMEX (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज) सोने की कीमतों में बढ़त को दर्शाता है।"
सोने की हाजिर कीमत
हाजिर मांग बढ़ने से स्थानीय वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना वायदा भाव 330 रुपये बढ़कर 48,044 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हाजिर बाजार में मांग ऊंची रहने से सटोरियों ने वायदा बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत किया जिससे भाव में तेजी आ गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर माह के सोने के वायदा अनुबंध का डिलीवरी भाव 330 रुपये यानी 0.69 प्रतिशत बढ़कर 48,044 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस वायदा अनुबंध में 11,940 लॉट के लिये कारोबार किया गया। विश्लेषकों का मानना है कि सटोरियों की ताजा सौदेबाजी से सोना वायदा भाव में तेजी का रुख बना है। वहीं, न्यूयार्क में सोने का भाव 0.96 प्रतिशत ऊंचा रहकर 1,822 डालर प्रति औंस पर रहा।
चांदी की हाजिर कीमत
हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से उत्साहित होकर बृहस्पतिवार को सटोरियों ने अपने सौदे बढ़ा दिये जिससे वायदा बाजार में चांदी का भाव 1,293 रुपये बढ़कर 67,683 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर माह के लिये चांदी वायदा अनुबंध का डिलीवरी भाव 1,293 रुपये यानी 1.95 प्रतिशत बढ़कर 67,683 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। इस अनुबंध के लिये 9,779 लॉट के लिये कारोबार किया गया। विश्लेषकों का मानना है कि घरेलू बाजार में सकारात्मक रुख को देखते हुये सटोरियों ने नये सौदे किये जिससे कि चांदी वायदा बाजार में भाव ऊंचा रहा। वैश्विक बाजार की यदि बात की जाये तो न्यूयार्क में चांदी का भाव 2.56 प्रतिशत बढ़कर 25.52 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया।