नई दिल्ली। स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 81 रुपये की गिरावट के साथ 46,976 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 47,057 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बाजार जानकारों के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपये की दर में सुधार आने से सर्राफा बाजार में गिरावट रही। चांदी का भाव भी इस दौरान 984 रुपये गिरकर 67,987 रुपये प्रति किलो रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 68,971 रुपये पर बंद हुआ था।
सोमवार को आरंभिक कारोबार में रुपया 24 पैसे की तेजी के साथ 74.77 रुपये प्रति डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली बढ़कर 1,779 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव 26.02 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के कमजोर होने और महामारी को लेकर चिंता के चलते सोने की कीमतों को समर्थन मिल रहा है।
वायदा बाजार में सोना 97 रुपये टूटा
मांग कम होने के साथ सटोरियों के सौदा कम किये जाने से सोमवार को वायदा बाजार में सोने का भाव 97 रुपये घटकर 47,435 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 97 रुपये यानी 0.2 प्रतिशत टूटकर 47,435 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। इसमें 10,968 लॉट के लिये कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार सोने के भाव में नरमी का कारण मांग में कमी के साथ प्रतिभागियों का सौदा घटाया जाना है। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,776 डॉलर प्रति औंस रही।
कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट
कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने के कारण सोमवार को वायदा बाजार में कच्चा तेल कीमत 41 रुपये की गिरावट के साथ 4,611 रुपये प्रति बैरल रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 41 रुपये अथवा 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,611 रुपये प्रति बैर रह गई जिसमें 5,271 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कच्चातेल कीमतों में गिरावट आने का मुख्य कारण कमजोर हाजिर मांग के बीच व्यापारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करना था। वहीं, वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 1.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61.46 डॉलर प्रति बैरल रह गया। वहीं, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 1.12 प्रतिशत घटकर 65.37 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
Reliance ने covid-19 मरीजों की सहायता के लिए बढ़ाया अपना हाथ, इन जगहों पर फ्री होगा इलाज
खुशखबरी: छोटे शहरों के लोगों को रेल के किराये में मिलेगी हवाई जहाज की सुविधा...
Covishield से डबल कीमत पर मिलेगा Covaxin का टीका, कंपनी ने तय की ये कीमत
पीएम मोदी ने की घोषणा, 80 करोड़ लोगों को मिलेगा 26 हजार करोड़ का फायदा