नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में गिरावट और रुपये की मजबूती से सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 302 रुपये टूटकर 44,269 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई। इससे पहले शनिवार को कारोबारी सत्र में सोना 44,571 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1533 रुपये की गिरावट के साथ 65,319 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो शनिवार को 66,852 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना मामूली तेजी के साथ 1731 डॉलर प्रति औंस और चांदी कमजोरी के साथ 25.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि कारोबार और निवेशकों की नजर इस हफ्ते यूएस बांड नीलामी पर है इस वजह से सोमवार को सोने की कीमतों पर दबाव देखा गया।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,728 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 293 रुपये यानी 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,728 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 8,237 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.67 प्रतिशत की हानि के साथ 1,732.30 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
PM को कोरोना होने के बाद पाक सरकार ने तय की वैक्सीन की नई कीमत, खर्च करने होंगे इतने रुपये
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में सोमवार को चांदी वायदा कीमत 1,456 रुपये की गिरावट के साथ 66,071 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,456 रुपये यानी 2.16 प्रतिशत की हानि के साथ 66,071 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12,403 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 2.68 प्रतिशत की हानि के साथ 25.62 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत सोमवार को 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,435 रुपये प्रति बैरल रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 24 रुपये यानी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,435 रुपये प्रति बैरल रह गयी। इसमें 4,062 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 0.91 प्रतिशत की हानि के साथ 60.86 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.74 प्रतिशत की हानि के साथ 64.05 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।
एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 176.35 रुपये प्रति किग्रा रह गई। एमसीएक्स में एल्युमीनियम के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.25 रुपये अथवा 0.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 176.35 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 1,146 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे यहां एल्युमीनियम वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।
मात्र 1600 रुपये की आसान किस्त पर खरीद सकते हैं Samsung Galaxy F62, 7000mAh बैटरी से है लैस
तांबा वाायदा कीमतों में गिरावट
घरेलू बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को तांबा वायदा भाव 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 670 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 5.20 रुपये यानी 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 670 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 2,283 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग को देखते हुए सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से तांबा वायदा कीमतों में गिरावट आई।
Bank holidays: 27 मार्च से पहले निपटा लें बैंक से जुड़े सारे काम, इतने दिन लगातार नहीं होगा कोई काम
निकेल वायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को निकेल वायदा भाव 0.15 प्रतिशत की हानि के साथ 1,166.90 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये निकेल का भाव 1.70 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत की हानि के साथ 1,166.90 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 1,744 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण मुख्यत: निकेल वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई।
नजारा, कल्याण ज्वैलर्स सहित इन 6 IPO में किया था निवेश? जानिए कब मिलेंगे शेयर और कब होगी लिस्टिंग