नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट आने और डॉलर के आगे रुपये के मजबूत होने से मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में 305 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव अब 46,756 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया है। इससे पहले सोमवार को सोने का भाव 47,061 रुपये प्रति दस ग्राम था। 07 अगस्त, 2020 को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 56,018 रुपये प्रति दस ग्राम थी। यह सोने की कीमत का सर्वकालिक उच्च स्तर था। इस उच्च स्तर से आज सोने कीमत में 9262 रुपये की कमी आ चुकी है।
सोने की तरह मंगलवार को चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है। चांदी की कीमत आज 113 रुपये घटकर 67,810 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो इससे पूर्व कारोबारी सत्र में 67,923 रुपये प्रति किलोग्राम थी। मंगलवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ। शुरुआती कारोबार में यह 23 पैसे मजबूत होकर 74.64 के स्तर पर आ गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना कमजोरी के साथ 1768 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरिता के साथ 25.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि यूएस बांड यील्ड में हालिया निचले स्तर से रिकवरी आने के बाद सोने की कीमतें दबाव में हैं। यूएस बांड यील्ड में सुधार के साथ पीली धातु में बिकवाली बढ़ी है और इसका भाव 1800 डॉलर से 10 डॉलर कम हो चुका है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा कि यूएस बांड यील्ड में सुधार आने की वजह से कल के कारोबार में सोने की कीमत 1800 डॉलर प्रति औंस से 10 डॉलर कम हो चुकी है।
Bajaj Auto ने लॉन्च की Pulsar NS 125 मोटरसाइकिल, जानिए कितनी है कीमत
कोरोना की दूसरी लहर के बीच वित्त मंत्रालय ने किया बड़ी मदद का ऐलान...
देश से Covid-19 को खत्म करने के लिए मोदी सरकार का बड़ा कदम...
गोल्ड ज्वेलरी के लिए अनिवार्य हॉलमार्किंग 1 जून से होगा लागू या नहीं?
1998-99 के बाद पहली बार पेट्रोल-डीजल व अन्य ईंधन का हुआ ये हाल...