नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेत और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से मांग में कमी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 250 रुपए टूटकर 30,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। यह सोने का पांच महीने का सबसे निचला स्तर है। इसी तरह की गिरावट चांदी भाव में भी देखी गई। यह 620 रुपए टूटकर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम रही। इसकी अहम वजह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का ढलावों की ओर से चांदी का उठाव कम रहना है।
सर्राफा व्यवसायियों के अनुसार वैश्विक बाजार में सोने की कीमत सालभर में सबसे निचले स्तर पर जाने के बाद धारणा कमजोर पड़ी है। वहीं, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन जीरोम पॉवेल ने अपने पहले संबोधन में फिर यह स्पष्ट किया कि केंद्रीय बैंक नीतिगत ब्याज दरों को धीरे धीरे बढ़ाने की दिशा में अभी बढ़ता रहेगा। इसके चलते सोने में निवेश का आकर्षण कम हुआ है।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.32% टूटकर 1,223.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.84% घटकर 15.41 डॉलर प्रति औंस पर रही। इसके अलावा स्थानीय आभूषण और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग से हाजिर बाजार में सोने पर दबाव पड़ा है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने का दाम 250-250 रुपए गिरकर क्रमश: 30,800 और 30,650 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। इससे पहले सोने का यह रुख आठ फरवरी 2018 को देखा गया था। कल सोने में 100 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, सोने की आठ ग्राम की गिन्नी 24,700 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रही।
सोने की देखा-देखी चांदी का भाव भी गिरा। चांदी तैयार 620 रुपए घटकर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 690 रुपए टूटकर 38,290 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सिक्कों का भाव प्रति सैकड़ा 74,000 रुपए लिवाली और 75,000 रुपए बिकवाली रहा।