Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold के नए दाम हुए जारी, अब इतने का मिलेगा 10 ग्राम सोना

Gold के नए दाम हुए जारी, अब इतने का मिलेगा 10 ग्राम सोना

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 56 रुपये की तेजी के साथ 47,966 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 08, 2021 16:27 IST
Gold के नए दाम हुए जारी, अब इतने का मिलेगा 10 ग्राम सोना

Gold के नए दाम हुए जारी, अब इतने का मिलेगा 10 ग्राम सोना

नयी दिल्ली: मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 56 रुपये की तेजी के साथ 47,966 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 56 रुपये यानी 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,966 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 10,063 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में जाभ दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,808 डॉलर प्रति औंस हो गई।

हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में भी तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 162 रुपये की तेजी के साथ 69,527 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 162 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,527 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 10,862 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में चांदी में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.20 डालर प्रति औंस हो गया।

कमजोर मांग की वजह से एल्युमीनियम वायदा कीमतों में भी गिरावट

हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को एल्युमीनियम की कीमत 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 195.60 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये एल्युमीनियम का भाव 2.50 रुपये यानी 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 195.60 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 2,527 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग घटने के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों में गिरावट दर्ल हुई।

कमजोर मांग से जस्ता वायदा कीमतों में भी गिरावट

हाजिर बाजार से कमजोरी का संकेत लेते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को जस्ता वायदा भाव 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 238.25 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई माह में डिलीवरी होने वाले जस्ता अनुबंध का भाव 1.95 रुपये यानी 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 238.25 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 1,890 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे मुख्यत: जस्ता वायदा कीमतों में हानि दर्ज हुई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement