Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोना हुआ और सस्‍ता, लगातार पांचवें दिन कीमत घटकर रह गई अब इतनी

सोना हुआ और सस्‍ता, लगातार पांचवें दिन कीमत घटकर रह गई अब इतनी

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 3 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 72.93 रुपये के स्तर पर कारोबार करते देखा गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 05, 2021 15:52 IST
Gold price again dropped check new city wise per gram rate list
Photo:INDIA TV

Gold price again dropped check new city wise per gram rate list

नई दिल्‍ली। सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। लगातार पांचवें दिन शुक्रवार को सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत और 163 रुपये घटकर 46,738 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से सोने की कीमत में यह गिरावट आई है। एक फरवरी को पेश हुए बजट-2021 में सोने-चांदी पर एक्‍साइज ड्यूटी कम करने की घोषणा होने के बाद से कीमती धातुओं की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है।

इससे पहले गुरुवार को सोने की कीमत राष्‍ट्रीय राजधानी में 46,901 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि शुक्रवार को चांदी की कीमत में 530 रुपये का उछाल आया और इसकी कीमत बढ़कर 67,483 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। गुरुवार को चांदी 66,953 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़ें: Bitcoin की तरह भारत में होगी अपनी डिजिटल करेंसी, RBI ने कहा शीघ्र होगी इसकी घोषणा

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 3 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 72.93 रुपये के स्‍तर पर कारोबार करते देखा गया। अंतरराष्‍ट्रीय बााजर में सोने की कीमत 1810 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 26.71 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

यह भी पढ़ें: 4+128GB, 6.52-inch डिस्‍प्‍ले, ट्रिपल रियर कैमरा और 4,230mAh बैटरी के साथ 12,490 रुपये में लॉन्‍च हुआ ये फोन

38 टन सोना खरीदकर 2020 में RBI बना दूसरा सबसे बड़ा सेंट्रल बैंक खरीदार

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साल 2020 में 38 टन सोने की खरीद की है, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। WGC के अनुसार साल 2020 में सेंट्रल बैंकों की सोने की खरीद के मामले में भारतीय रिजर्व बैंक तूर्की के सेंट्रल बैंक के बाद दूसरा सबसे बड़ा खरीदार बना है। 2020 में तुर्की के सेंट्रल बैंक ने सबसे अधिक 138.5 टन सोने की खरीद की है।

हालांकि दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों की 2020 में सोने की हुई कुल खरीद की बात करें तो 2019 के मुकाबले खरीद में 59 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। WGC की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों ने सिर्फ 272.9 टन सोने की खरीद की है जबकि 2019 में यह खरीद 668.5 टन थी।

भारत में 2020 के दौरान सेंट्रल बैंक की खरीद भले ही बढ़ी हो लेकिन ज्वैलरी के लिए सोने की मांग में भारी गिरावट देखने को मिली है। WGC की रिपोर्ट के अनुसार 2020 के दौरान भारत में ज्वैलरी के लिए सोने की मांग सिर्फ 315.9 टन दर्ज की गयी है जो 2019 की 544.6 टन मांग के मुकाबले 42 प्रतिशत कम है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि इस साल चीन में भी ज्वैलरी के लिए सोने की मांग में 35 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है।

सोने की कीमतें ज्यादा होने की वजह से देश में ज्वैलरी के लिए सोने की मांग में गिरावट दर्ज की गई है, WGC के अनुसार भारत में 2020 की चौथी तिमाही के दौरान सोने का औसत भाव 50195 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है जो 2019 की चौथी तिमाही के मुकाबले 32 प्रतिशत ज्यादा रहा। पिछले साल अगस्त के दौरान देश में सोने का भाव 56000 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें: भारतीय उपभोक्‍ता अब RBI में खोल सकेंगे अपना खाता, मिलेगी ये सुविधा

यह भी पढ़ें: भारत में बंद हुआ paypal, 1 अप्रैल से एलाॅन मस्क की कंपनी समेटेगी कारोबार

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement