नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से कमजोरी के रुझान के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव और 229 रुपये घटकर 47074 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इससे पहले मंगलवार को सोने की कीमत में 212 रुपये की गिरावट आई थी। दिल्ली में सोने का भाव मंगलवार को 47,303 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में गिरावट का दौर बना हुआ है, जिसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। सोने की तरह चांदी भी आज 717 रुपये और टूटकर 70,807 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मंगलवार को चांदी में 973 रुपये घटी थी। मंगलवार को चांदी का बंद भाव 71,524 रुपये प्रति किलोग्राम था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,832 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 27.38 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मजबूत डॉलर और अमेरिकी बांड से लाभ प्राप्ति बढ़ने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 81 रुपये की हानि के साथ 47,552 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 81 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,552 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 7,862 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,831.50 डॉलर प्रति औंस रह गया।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 502 रुपये की गिरावट के साथ 71,427 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 502 रुपये यानी 0.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,427 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 10,165 लॉट के लिए सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.48 डॉलर प्रति औंस रह गया।
कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को कच्चा तेल की कीमत 27 रुपये की तेजी के साथ 4,827 रुपये प्रति बैरल हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 27 रुपये अथवा 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,827 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 6,926 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने की वजह से कच्चातेल वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 65.81 डॉलर प्रति बैरल हो गया। जबकि, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.74 प्रतिशत बढ़कर 69.06 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
दूसरी लहर के बीच 6000mAh बैटरी, बड़ी स्क्रिन और डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ सस्ता स्मार्टफोन
पाकिस्तान ने रखी भारत के सामने इतनी बड़ी शर्त...
Covid की दूसरी लहर से भारत में गहरा सकता है ये संकट
महामारी के बीच बहुत काम आ रही है मोदी सरकार की PMJJB योजना, कोरोना मरीजों को ऐसे मिलेंगे इतने रुपये