नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे का दो दिवसीय भारत दौरा सोना खरीदारों के लिए अच्छा साबित होने वाला है। इस दौरे के पहले दिन ही आज सर्राफा बाजार में सोने की चमक फीकी पड़ गई। कमजोर वैश्विक रुझान और स्थानीय ज्वैलर्स की मांग घटने से सोना 500 रुपए टूटकर 30,350 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। हालांकि, चांदी में आज 200 रुपए की तेजी रही और इसका भाव 41,850 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्का निर्माताओं की खरीद बढ़ने से चांदी में सुधार आया है।
कारोबारियों का कहना है कि उत्तर कोरिया और अमेरिका में तूफान की वजह से वैश्विक रुख कमजोर बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर वैश्विक शेयर बाजारों में इस समय तेजी है, जिसकी वजह से कीमती धातुओं पर दबाव बना हुआ है। इसके अलावा स्थानीय ज्वैलर्स के साथ ही साथ रिटेलर्स की मांग कमजोर रहने से कीमतों में यह गिरावट आई है। आज सिंगापुर में सोना 0.03 प्रतिशत घटकर 1331 डॉलर प्रति औंस रह गया।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 500-500 रुपए घटकर क्रमश: 30,350 रुपए और 30,200 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई। कल के कारोबार में सोने में 150 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि गिन्नी का भाव बिना किसी बदलाव के 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।
दूसरी ओर चांदी तैयार का भाव आज 200 रुपए बढ़कर 41,850 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। वहीं साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव भी 270 रुपए उछलकर 41,300 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी सिक्कों का भाव बिना किसी बदलाव के 74,000 रुपए खरीद और 75,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा बना रहा।