नई दिल्ली। विदेशों में मजबूत मांग और स्थानीय ज्वैलर्स द्वारा जमकर की गई खरीदारी की वजह से आज सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने का भाव 110 रुपए उछलकर 28,890 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। वहीं दूसरी ओर इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग निकलने के कारण चांदी की कीमतों में भी तेजी आई। चांदी के दाम 700 रुपए की बढ़त के साथ 37,900 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक शेयर बाजारों में मंदी आने से कीमती धातुओं की मांग सुरक्षित निवेश के लिहाज से बढ़ गई है। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स द्वारा सोने की खरीद में इजाफा होने से भी इसकी कीमतों को समर्थन मिला है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 1219 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 15.89 डॉलर प्रति औंस हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 110-110 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 28,890 रुपए और 28,740 रुपए प्रति दस ग्राम रही। गिन्नी का भाव भी 100 रुपए की तेजी के साथ 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम बोला गया। सोने की तरह ही चांदी तैयारी का भाव भी आज 700 रुपए उछलकर 37,900 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 590 रुपए की तेजी के साथ 36,840 रुपए प्रति किलो बताया गया। चांदी सिक्कों के भाव में भी आज 1000 रुपए की तेजी आई। इनका नया भाव 70,000 रुपए खरीद और 71,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा रहा।