नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बिकवाली और रुपये की विनिमय दर के कमजोर होने के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 342 रुपये घटकर 45,599 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 2007 रुपये टूटकर 67,419 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पहले गुरुवार को सोना 45,941 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने की तरह चांदी की कीमत आज 2007 रुपये घटकर 67,419 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 69,426 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। उल्लेखनीय है कि पिछले लगातार तीन दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट आ रही हे।
24 फरवरी को सोना 148 रुपये घटकर 46,307 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया था। इसके बाद 25 फरवरी को इसका दाम 358 रुपये गिरकर 45,959 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। आज 26 फरवरी को सोने का भाव और 342 रुपये टूटकर 45,599 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इन तीन दिनों में सोने में कुल 848 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी आ चुकी है।
एचडीएफसी सिक्यूरिटी के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक बाजारों में बिकवाली और रुपये की विनिमय दर में कमजोरी आने के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में शुक्रवार को 342 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना कमजोरी के साथ 1760 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, प्राइवेट सेक्टर बिजनेस को बढ़ावा देगी सरकार
यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी से पहले कर लें ठंडक का इंतजाम, 28 फरवरी तक 50% डिस्काउंट पर मिल रहे हैं AC, कूलर और पंखें
यह भी पढ़ें: Aadhaar for New Born: नन्हे मेहमान का भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, होंगे कई बड़े फायदे, घर बैठे यूं करें अप्लाई
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का नया ऐलान, किसानों के लिए किया जा रहा है ये काम
यह भी पढ़ें: OnePlus 8 Pro मिल रहा है 3,056 रुपये में, जानिए क्या है स्कीम