नई दिल्ली। वैश्विक अर्थव्यवस्था के मंदी में फंसने की चिंता के बीच सोमवार को सोना मामूली 22 रुपए के उछाल के साथ 45,063 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के मुताबिक इससे पहले शनिवार को सोने का भ्ज्ञाव 45,041 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। सोने के विपरीत चांदी का भाव सोमवार को 710 रुपए टूटकर 47,359 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। इससे पहले शनिवार को चांदी का बंद भाव 48,069 रुपए प्रति किलोग्राम था।
एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में मामूली 22 रुपए का उछाल आया। उन्होंने कहा कि क्रूड ऑयल के दाम में 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आने के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर को लेकर चिंताएं बढ़ने से सोमवार को सोने की कीमतों में मजबूतरी रही। तेल बाजार में मौजूदा प्राइव वॉर और वैश्विक शेयर बाजारों में उठा-पटक के बीच सोने की कीमतें अभी तेज बने रहने की संभावना है।
पटेल ने कहा कि सोने की कीमतों को कम ब्याज दर और बांड यील्ड में गिरावट का फायदा मिल सकता है क्योंकि निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए लगातार सोने में निवेश कर रहे हैं। घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स सोमवार को 1941 अंक टूट गया, जिससे निवेशकों को 7 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में 1680 डॉलर प्रति औंस और चांदी में 16.82 डॉलर प्रति औंस के हिसाब से कारोबार हो रहा था।