नई दिल्ली। विदेशों में मजबूती के रुख के बावजूद कमजोर मांग से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपए की गिरावट के साथ 30,800 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। चांदी भी 100 रुपए घटकर 41,200 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई, जिसका कारण औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं द्वारा कारोबार से दूर रहना था।
मौजूदा स्तर पर घरेलू आभूषण एवं फुटकर विक्रेता कारोबार करने के लिए आगे नहीं आ रहे थे, जिससे कीमतों में गिरावट आई। लेकिन विदेशों में मजबूती के रुख ने सोने की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा दिया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.18 प्रतिशत मजबूत होकर 1,295.40 डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी भी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.26 डॉलर प्रति औंस हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 30-30 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 30,800 रुपए और 30,650 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। कल इसमें 80 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपए पर स्थिर बनी रही।
चांदी तैयार की कीमत भी 100 रुपए की गिरावट के साथ 41,200 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। साप्ताहिक डिलीवरी चांदी की कीमत 55 रुपए की तेजी के साथ 40,385 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। हालांकि चांदी सिक्कर लिवाली और सिक्का बिकवाली क्रमश: 74,000 रुपए और 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर ही बने रहे।