नई दिल्ली। वैश्विक तेजी के बीच स्थानीय आभूषण निर्माताओं की लिवाली से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए चढ़कर 31,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि उपभोक्ता इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव कम रहने से चांदी 250 रुपए टूटकर 37,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
सर्राफा व्यवसायियों के अनुसार त्यौहारी मौसम को देखते हुए आभूषण निर्माताओं की मांग बढ़ने से सोने में तेजी देखी गई है। इसके अलावा डॉलर में नरमी से स्थिर हुए वैश्विक रुख ने भी इसे ऊपर बनाए रखा। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना भाव 0.22 प्रतिशत चढ़कर 1,193.70 डॉलर प्रति औंस रहा।
दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 200-200 रुपए बढ़कर क्रमश: 31,400 रुपए और 31,250 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। पिछले दो दिन में इसमें 150 रुपए की गिरावट देखी गई थी। आठ ग्राम की सोने की गिन्नी का भाव 24,500 रुपए प्रति इकाई पर ही बना रहा।
चांदी हाजिर 250 रुपए टूटकर 37,600 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 465 रुपए घटकर 36,305 रुपए प्रति किलोग्राम रही। चांदी सिक्कों का प्रति सैकड़ा लिवाली भाव 72,000 रुपए और बिकवाली भाव 73,000 रुपए रहा।